मोबाइल नंबर +91 9098138271

हमारे बारे में

हमारे बारे में

लोक मंजरी एक परिचय

छत्तीसगढ़ में सर्व प्रथम मंचीय लोक कला को सम्मानजनक मजबूत आधार प्रदान किया "चदैनी गोंदा" ने। तत्पश्चात् "सोनहा बिहान" एवं इसी क्रम में "नवा बिहान" ने उसे गरिमा युक्त कर उसे उत्कर्ष बिन्दु तक पहुँचाया। उसी पंरपरा को और अधिक विस्तारित कर कला परंपरा का निर्वाह लोकमंजरी कर रही है। यह सत्य है कि प्रकृति व मनुष्य के तादात्म्य से ही संस्कृति अंकुरित होकर विशाल आकार लेती है। भले ही संस्कृति की कोई सर्वमान्य भाषा नही होती, परन्तु विभिन्न रूपों में हमारे भीतर परिलक्षित है। हमारी नसों के रग-रग में प्रवाहित है। ऐसी गरिमामयी समस्त लोक कलाएँ, साहित्य व संस्कृति को यथेष्ट व वाजिब मुकाम तक पहुँचाने का कार्य श्रद्धानवत् कर्तव्य भाव से लोकमंजरी ने अपने ऊपर लिया है। अंचल के लोक कलाकार, साहित्यकार व संस्कृति कर्मियों का ऐसा लोकतांत्रिक संगठन, जो सामूहिकता, सहभागिता, समानता और अनुशासन को नींव बनाकर अपने लक्षित उद्देश्यों की पूर्ति में पूरी प्रतिबद्धता के साथ संलग्न है। "लोकमंजरी केवल एक संस्था नहीं अपितु जन-जागरण की दिशा में एक कारगर कदम है।
 
लोककला, लोक साहित्य, लाक नाट्य, लोक संस्कृति, लोक गीत, लोक संगीत व लोक परम्परा इसके समन्वित तत्व हैं। संस्था अपने इन्ही लक्षित उददृश्यों के अनुरूप लोक तत्वों के विभिन्न स्वरूपों पर समग्रता से निरंतर सेवा प्रदान करता आ रहा है। "लोकमंजरी" के इन पुनीत प्रयासों में आपकी सक्रिय भागीदारी, स्नेहिल आशीर्वाद और सकारात्मक संबल प्राप्त होगा, एैसा हमारा साग्रह निवेदन है।
 
लोक मंजरी एक परिचय